रांची. दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित उमाग दिव्यांग महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम मध्यप्रदेश से पांच विकेट से हार कर उप विजेता बनी. इस टूर्नामेंट में छह राज्यों की टीम शामिल हुई थी. वहीं पूरे टूर्नामेंट में विमेन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन का खिताब झारखंड की कप्तान संजुक्ता एक्का को और बेस्ट बॉलर का खिताब महिमा उरांव को दिया गया. रांची लौटने पर रविवार को पूरी टीम को झारखंड पैरालिंपिक कमिटी के सचिव मुकेश कंचन ने स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है