घोसी
. भारथु गांव के बेलदारी टोला में झोलाछाप डॉक्टर के कारण एक व्यक्ति की जान चली गयी. बताया जाता है कि गांव के रामप्रवेश बिंद की तबीयत बिगड़ गयी थी. उसे खांसी और बुखार था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एक झोलाछाप डॉ नीरज कुमार को बुलाया गया. उक्त डॉक्टर ने उसे इलाज करने के दौरान एक इंजेक्शन लगाया. इंजेशन लगाने के बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गयी. इसके कुछ ही देर के बाद उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वाले उक्त ग्रामीण डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. मृतक के भाई ललन कुमार ने बताया कि उसके भाई को खांसी व बुखार हो गया था. गांव के बगल के निवासी नीरज कुमार जो गांव में घूम-घूम कर लोगों को इलाज करता है, उसे अपने भाई को इलाज करने के लिए बुलाया. डॉक्टर द्वारा उसे इंजेक्शन लगाया गया, जिसके कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाया गया, जिसके कारण ही मौत हो गयी है. मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवारजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है. मृत व्यक्ति को उसके परिजन थाना ले जाकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है. थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पत्नी का आरोप है कि ग्रामीण डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी मौत हुई है. पुलिस ग्रामीण डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है