16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम से 15 लाख के जूता चप्पल चोरी कर ले गये चोर

patna news: पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने एक गोदाम को निशाना बनाते हुए लगभग 15 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है.

पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने एक गोदाम को निशाना बनाते हुए लगभग 15 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. चोरी की यह घटना बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच 30 टेंट सिटी के पास हुई है. इस मामले में कंपनी के निदेशक की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने बताया कि कंपनी के निदेशक अमरेश कुमार ने शिकायत में कहा है कि गोदाम से फुटवियर सामान की चोरी हुई है. चार की संख्या में रहे चोर गोदाम के अंदर का नट बोल्ट खोल कर घुसे. इसके बाद ब्रांडेड कंपनी के जूते-चप्पल समेत अन्य सामान चोरी कर ले गये.

आशंका जतायी जा रही है की चोरों के गिरोह ने गोदाम से जूता-चप्पल चोरी कर किसी वाहन पर लोड कर ले गये हैं. इस आशंका के बाद पुलिस मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. कंपनी के अधिकारी ने पुलिस को बताया कि प्रथम दृष्टया मूल्यांकन में लगभग 12 से 15 लाख रुपये की चोरी हुई होगी.

चोरी गये सामग्री का आकलन करने के बाद राशि बढ़ भी सकती है. पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझ जायेगी.

दरवाजा की कुंडी तोड़ शादी में मिला सामान किया गायब

दानापुर. शनिवार रात चोरों ने बीबीगंज निवासी विजय लाल के बंद घर के दरवाजे की कुंडी तोड़ कर करीब 50 हजार की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित विजय लाल ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है.

विजय लाल ने बताया कि वह घर बंद कर अपने काम से बाहर गये . रविवार की सुबह वह घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे की कुंडी टूटी थी कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था. शादी में मिला पीतल का बर्तन, चूल्हा व सीसीटीवी का डीबीआर सभी सामान चोर उठा ले गये. चोरी गये सामान की कीमत करीब 50 हजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें