बलिया बेलौन. सालमारी थाना क्षेत्र के ताहिरपुर में गत माह हुए डकैती कांड के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान ताहिरपुर के ही जाहिद, पिता अब्बास है, जो पीड़िता के पड़ोस में ही रहता है. थानाध्यक्ष सालमारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपित जाहिद डकैती कांड का सृजनकर्ता है. इसी ने अपने घर में अपराधियों को बुला कर घटना को अंजाम दिया है. डकैती में इस्तेमाल खंती भी बरामद कर ली गयी है. आरोपित को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसी ने डकैती की योजना बनाकर अन्य अपराधियों को यह सूचना दी थी की पीड़िता घर में अकेले रहती है, और बेटी की शादी होनेवाली है. विदित हो कि इसके पूर्व भी दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है