11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के सात साल बाद नही मिला दहेज, दो बच्चों की मां को घर से निकाला

पति-पत्नी के बीच पांच लाख रुपये दहेज नही देने पर संबंध में दरार

पति-पत्नी के बीच पांच लाख रुपये दहेज नही देने पर संबंध में दरार आने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता को ससुराल वाले घर से निकाल दिया. थाना क्षेत्र के एक गांव मायका पहुंची विवाहिता दो बच्चें की मां की पीड़ा सुन कर सभी दंग रह गये. पति ने दहेज के पैसा के लोभ में दो बच्चा होने के बाद दहेज नही मिलने पर दूसरी शादी कर ली. विवाहिता की शादी सात साल पूर्व हुई थी व उसे दो बच्चें है. महिला मायके वालों के साथ थाना पहुंचकर पति व ससुराल वालों के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

एक साल पूर्व मायका वालों से पांच लाख रुपये का पति ने किया था डिमांड

पीड़ित विवाहिता ने बताया कि 2017 में बांका जिला के सूइयां थाना क्षेत्र के एक गांव में हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी. एक पुत्र व एक पुत्री है. पति का सुईयां बाजार में ज्वेलरी की दुकान है. शादी के कुछ वर्ष तक सब कुछ ठीक रहा. उसके बाद पति दहेज की मांग करने लगा. नहीं देने पर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा. एक वर्ष पूर्व पति ने मायके वालों से पांच लाख रुपये की मांग की. असमर्थता जताने पर पति ने मारपीट कर एक पुत्र के साथ मुझे घर से बाहर निकाल दिया. मेरी पुत्री को अपने पास रख लिया है. मुझे धमकी दी कि तुम मां-बाप से पांच लाख लेकर आओ, तब रहने देंगे. कुछ दिन पूर्व मेरे ससुराल के आसपास लोगों ने बताया कि पति ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है. विवाहिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगा कार्रवाई की मांग की है.

गुमशुदा बालक पुलिस को मिला

नवगछिया गुमशुदा बालक पुलिस को मिल गया. बालक खरीक थाना के मिरजाफरी के एजाज अंसारी का पुत्र दिलसाद अंसारी है. एजाज अंसारी ने थाना में आवेदन दिया था कि 10 सितंबर को दिलसाद अंसारी स्कूल गया था. वह लौट कर घर नहीं आया. खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने केस के अनुसंधान के दौरान बालक को तलाश कर उसके माता पिता को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें