सुलतानगंज-मुंगेर मुख्य मार्ग पर निर्माण कार्य करा रहे एमजीसीपीएल कंपनी के सुपरवाइज़र बबलू कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी सुपरवाइजर महेशी निवासी बबलू कुमार ने थाना में पुलिस को लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि अपने कर्तव्य पर जाने के दौरान मसदी के आगे एक बाइक पर तीन व्यक्ति मुंह ढंके पहुंचा. कहने लगे सड़क पर पानी क्यों नहीं देते हो. इतना कहते ही मेरे साथ मारपीट करने लगे, जिससे बेहोश हो गिर पड़ा. सहयोगी ने मुझे निजी क्लिनिक में इलाज कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
किसान से मारपीट का केस दर्ज
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मसदी पंचायत के राज गंगपुर गांव में फसल देखने खेत गये किसान से मारपीट की गयी. पीड़ित रवींद्र ठाकुर ने चार लोगों को नामजद करकेस दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि धान की खेती को देखने गया था. नामजद आरोपित ने हमला कर दिया. जान से मार देने की धमकी दे बोला कि दोबारा खेत पर देख लेंगे तो मार देंगे. आरोप लगाया कि हाथ में पहनी घड़ी व पैकेट में रखे नकदी छीन लिया. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.दो सूने घरों से लाखों की चोरी
कहलगांव थाना क्षेत्र में शनिवार की रात दो अलग मोहल्ले के सूने घरों से चोरों ने लाखों की चोरी की है. ठंड का मौसम शुरू होते ही चोर सुने घरों को टारगेट बना रहे हैं. काजीपुरा वार्ड दो स्थित अजित कुमार गोस्वामी के घर का ताला तोड़ कर करीब एक लाख रुपये का गहना, 25 हजार रुपये नकद एवं अन्य कीमती सामान चुरा कर ले गये है. अजीत परिवार के साथ दो दिसंबर से ही घर में नहीं था. अजीत की पत्नी रिमझिम कुमारी ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. चेथरिया पीर स्थान के निकट स्थित स्व भगवान राम के सूने घर से चोरों ने घर का ताला तोड़ कर करीब डेढ़ लाख रुपये का गहना एवं अन्य कीमती सामान चुरा ले गये. सभी रिश्तेदार के यहां गये थे. चंद्रमुणा देवी ने थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है