Darbhanga News: दरभंगा. जिला में द्वितीय सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यार्थियों के लिए आयोजित काउंसेलिंग रविवार को समाप्त हो गयी. करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में सिंहवाड़ा, मनीगाछी एवं तारडीह प्रखंड क्षेत्र के 191 अभ्यर्थियों को थंब इंप्रेशन एवं अन्य बायोमिट्रिक सत्यापन के लिए बुलाया गया था. आयोजित सत्यापन में 184 का थंब मैच कर गया, जबकि सात अभ्यर्थियों का थंब मिसमैच कर गया. सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र से 86 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इसमें 82 अभ्यर्थियों का थंब मैच एवं चार अभ्यर्थियों का मिसमैच कर गया. वहीं मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र से 71 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. 68 का मैच एवं तीन अभ्यर्थियों का थंब मिसमैच कर गया. इसी प्रकार तारडीह प्रखंड क्षेत्र से 34 शिक्षक अभ्यर्थियों को थंब इंप्रेशन एवं अन्य बायोमिट्रिक सत्यापन के लिए बुलाया गया था. शत-प्रतिशत अभ्यर्थियों का थंब मैच कर गया. पीओ सह काउंसेलिंग के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कृतिका वर्मा ने बताया कि काउंसेलिंग स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करा ली गई. इस कार्य में अधीनस्थ पदाधिकारी, सामान्य एवं टेक्निकल कर्मियों का सहयोग मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है