कोलकाता. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले एवं चिन्मय दास को जमानत नहीं मिलने के कारण विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में अयोध्या में रामलला के दर्शन कार्यक्रम को टाल दिया गया था. विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन में तीन दिनों के विराम के दौरान अयोध्या जाने की बात थी. शुभेंदु ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर काफी जुल्म किया जा रहा है. इसलिए अयोध्या जाने का कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया. जानकारी के मुताबिक चिन्मय दास की जमानत पर भाजपा की नजर बनी हुई है. अगले वर्ष फरवरी में केंद्रीय बजट के दौरान एक दिन का विराम रहेगा. उस समय ही अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायक रामलला के दर्शन को जा सकते हैं. हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भाजपा लगातार आंदोलन कर रही है. अपने-अपने इलाके में सभी विधायकों को विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है