बाढ़. पुलिस चौकसी को धता बताते हुए अपराधियों ने एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र कर्मी के बंद घर के दरवाजे का ताला काट 13 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने थाने में रविवार को केस दर्ज कराया है. पीड़िता प्रतिमा देवी ने बताया कि वह अपने भतीजे के मुंडन संस्कार में गयी थी. इसी दौरान पड़ोसी ने घर में चोरी होने की सूचना दी. घर आने पर देखा कि मेन गेट की कुंडी को काटकर अपराधियों ने अलमारी से 100 ग्राम स्वर्णाभूषण, आधा किलो चांदी के जेवर व 3 लाख रुपए नकद चोरी कर लिया.
चोरी के दौरान खोजबीन में अपराधियों ने घर का सामान तितर-बितर कर दिया. पीड़िता का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल का वीडियो बनाकर चली गयी. बदमाशों की चप्पल घर में ही छूट गयी.छीने गये तीन लाख रुपये बरामद, चालक गिरफ्तार
पंडारक. थाना क्षेत्र के सरहन गांव के निकट शुक्रवार की दोपहर फोरलेन पर एक व्यापारी के चालक से अपराधियों ने बिक्री के तीन लाख रुपये व मोबाइल छीन लिया था.इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने रुपये व मोबाइल बरामद करने के साथ इस मामले में संलिप्त चालक बॉबी चौधरी (गुलजारबाग पटना) को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पटना जिला के आलमगंज थाना अंतर्गत गुलजारबाग निवासी अजय कुमार द्वारा थाना में दर्ज करायी गयी.
प्राथमिकी के अनुसार वाहन चालक पटना से तेल लोडकर बेगूसराय के ग्राहकों को पहुंचाने गया था. तेल आपूर्ति करने के बाद ग्राहकों द्वारा दी गयी रकम लेकर जब चालक पटना लौट रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी. इस घटना में उक्त वाहन चालक की संलिप्ता प्रकाश में आयी.वाहन चालक की निशान देही पर पुलिस ने तीन लाख रुपये और मोबाइल बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाढ़ थाना के सरकट्टी गांव से उक्त रकम बरामद की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है