फुलवारीशरीफ. संपतचक रोड में ऑटो सवार बदमाशों ने एक महिला यात्री से हथियार के बल पर तीन लाख के जेवर लूट लिया और फरार हो गये. पीड़ित महिला गौरीचक बाजार के बगल में फतेहपुर की रहने वाली है जो घर पहुंच कर अपने परिवार वालों के साथ गौरीचक थाना में शिकायत दर्ज कराई है. फतेहपुर के संजय पांडे की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि वह पहाड़ी पर से ऑटो से गौरीचक जाने के लिए चली. बस स्टैंड के आगे उस ऑटो पर सवार दो अन्य बदमाश यात्रियों ने हथियार निकाल लिया और सारे गहने उतरवा लिये. महिला का आरोप है कि ऑटो चालक भी बदमाशों से मिला था उसको उतार कर भाग निकला.
महिला ने गौरीचक थाना में पुलिस को बताया है कि झुमका पांच जितिया वाला सोने की चेन मंगलसूत्र सहित करीब 3 लाख के जेवरात थे.एटीएम में पैसा अटका, छेड़छाड़ की आशंका
पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग दादर मंडी स्थित रहमत मार्केट परिसर में लगे एसबीआइ के एटीएम में पैसा निकालने के दौरान एटीएम में पैसा अटक गया. पैसा निकलाने आये लोगों का कहना था कि राशि निकालने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पैसा नहीं निकल रहा था.जबकि ट्रांजेक्शन पूर्ण होने का मैसेज आ रहा था. ऐसे में एटीएम में पैसा फंसने के शिकार आधा दर्जन से अधिक लोगों का जब पैसा फंसा तब लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने आशंका जतायी है कि एटीएम से छेड़छाड़ कर कोई चीज फंसा दिया गया है. इस वजह से रुपये नहीं निकल रहे हैं.
इस दौरान आलमगंज थाना पुलिस को भी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे एएसआइ अफजल हुसैन ने बताया कि बैंक के उच्चाधिकारियों के माध्यम से सूचना दी है. बैंक ही जांच कर बता पायेगा की तकनीकी गड़बड़ी है या फिर छेड़छाड़ हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है