15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : मेन्यू में लिखा है ब्रेड-बटर व पोहा-इडली, पर घुघनी-मूढ़ी से चल रहा काम

गुड़ाबांदा. खबर छपने पर छात्राओं के अभिभावक पहुंचे आश्रम आवासीय विद्यालय

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड के अर्जुनबेड़ा स्थित कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की अव्यवस्था से संबंधित खबर प्रभात खबर में छपने के बाद छात्राओं के अभिभावक रविवार को स्कूल पहुंचे. अपनी बच्चियों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली. 200 बेड के इस आवासीय विद्यालय में 180 छात्राएं हैं. 2017 में यह स्कूल शुरू हुआ है. इस विद्यालय में पूरे झारखंड के आदिम जनजाति वर्ग की छात्रा पढ़ रही हैं. छात्राओं को आहार के नाम पर मुढ़ी और घुघनी का नाश्ता दिया जाता है, जबकि मेन्यू के अनुसार ब्रेड- बटर, दलिया-उपमा, पोहा, इडली-दोसा और जलेबी-रसगुल्ला, केला आदि देने का प्रावधान है. 10वीं की छात्रा ने बताया कि तीन वर्ष में कभी रसगुल्ला या बटर नाश्ते में नहीं मिला. छात्राओं ने बताया अंतिम बार उबला हुआ अंडा कब दिया गया याद नहीं है. शनिवार को छात्राओं ने बीडीओ व सीओ से मिलकर भरपेट भोजन नहीं मिलने और अन्य समस्याओं से अवगत कराया था. आज तक विभाग द्वारा आइडी कार्ड तक नहीं दिया गया है. रविवार दोपहर में छात्राओं को भोजन में चिकन दिया गया. प्रत्येक दिन दोपहर और रात में भात, दाल और सब्जी ही मिलता है.

कुल सात टिचिंग स्टॉफ, सफाई कर्मी नहीं

विद्यालय में कुल सात टिचिंग स्टॉफ मौजूद हैं. एक गार्ड है. 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है. विद्यालय की साफ सफाई के लिए कोई कर्मी नहीं है. ऑफिस कार्यों के लिए क्लर्क भी नहीं है. सारे कार्यों का निष्पादन टिचिंग स्टॉफ करते हैं. विद्यालय परिसर के चारों ओर झाड़ियां उग आयी हैं. विद्यालय भवन जर्जर हो चुका है. छज्जा टूटकर गिर रहा है. नया छात्रावास भवन 2021 में 1.46 करोड़ रुपये से बनाया गया था. यह भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. छत से पानी टपकता है. बिना उपयोग के भवन बेकार पड़ा है.

लाइन में लगकर स्नान करती हैं छात्राएं

आवासीय विद्यालय में पानी गंभीर समस्या है. 180 छात्राएं प्रतिदिन लाइन में लगकर नहाने व अन्य कार्यों के लिए चापाकल से हैंडल चलाकर पानी भरती हैं. पीने के लिए ओढ़नी से पानी छानकर पीती हैं. वार्डन ने बताया कि शौचालय के दरवाजे भी टूटने लगे हैं. छात्रावास जबसे बना है तब से आजतक रंगाई-पुताई भी नहीं हुई है.

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पहुंचे स्कूल, ली जानकारी

प्रखंड प्रभारी कल्याण पदाधिकारी ललित शर्मा ने रविवार को अर्जुनबेड़ा जाकर विद्यालय की समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि विद्यालय के सप्लायर से बात हुई है. उसके द्वारा 6 माह से फंड नहीं मिलने की जानकारी दी गयी. श्री शर्मा ने कहा कि सप्लायर से पिछले 6 माह में विभाग को फंड मांग करने से संबंधित मेल उपलब्ध कराने को कहा गया है.

छात्राओं के अभिभावकों ने कहा

चक्रधरपुर से आये बोड़ो जामुदा ने कहा हमें जानकारी मिली थी कि विद्यालय में अच्छी पढ़ाई होती है. सभी सुविधा है, पर वैसी सुविधा नहीं है. पश्चिम सिंहभूम के प्रतापचंद्र पात्र ने कहा बच्चों की जरूरतें पूरी नहीं कर पाते इसलिए छात्रावास में दिया है. घर से सब सामान देना पड़ता है. हमलोग किसान हैं. बड़ी आशा के साथ पढ़ाते हैं. पटमदा के मानो टुडू ने कहा जिस तरह की सुविधा कही गयी थी, वैसी कुछ नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें