चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग आयोजित की गयी. यहां रविवार को खेले गये मैच में सेरसा चक्रधरपुर ने मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब को मात्र 19 रनों से हरा कर पूरे चार अंक हासिल किये. आज की जीत के साथ ही दो मैचों में आठ अंक हासिल कर सेरसा की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है.
सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने 202 रन बनाये
जानकारी के अनुसार, आज हुए मैच में टॉस मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता व विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी को आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सेरसा चक्रधरपुर की टीम 32.1 ओवरों में 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. शुभम सिंह ने छह चौके व दो छक्के की सहायता से सर्वाधिक 61 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में अमित दास ने 48, हिमांशु शर्मा ने 24, ए पवन कुमार ने 19 व राजीव रंजन ने 16 रनों का योगदान दिया. मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब के यशस्वी गौतम ने 26 रन देकर तीन विकेट व अमोस एक्का ने 35 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. वहीं, रोहित कश्यप व प्रशांत कुमार को दो-दो सफलता हाथ लगी.मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की टीम 183 पर ऑलआउट
इधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की टीम 33.1 ओवर में 183 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. उद्घाटक बल्लेबाज ईशान व आशीष तंवर ने मात्र आठ ओवर में 63 रनों की साझेदारी निभायी. आशीष तंवर ने दो चौके व दो छक्के की मदद से 48 रन, ईशान ने चार चौके व चार छक्के की सहायता से 45 रन बनाये. प्रशांत कुमार ने 30 व सूरज कुमार ने 20 रन बनाये. मेघाहातुबुरू की ओर से अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. सेरसा चक्रधरपुर की ओर से तेज गेंदबाज़ ए पवन कुमार ने 27 रन देकर तीन विकेट, डेविड सांगा ने दो विकेट, अमित दास व प्रकाश सीट ने एक-एक विकेट लिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है