सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के सौंदर्यींकरण को लेकर कई कदम उठाने की योजना बनायी जा रही है. नप के सामान्य बोर्ड की बैठक में निर्णय के बाद काम शुरू होगा. नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि जल्द ही सामान्य बोर्ड की बैठक में कई निर्णय लिया जायेगा. मुख्य पार्षद ने बताया कि शहर के सौदर्यींकरण को लेकर गंगा घाट से स्टेशन तक नया नाला निर्माण के साथ सड़क पर अतिक्रमण को हटा सड़क के बीच में पोल लाइट लगाने पर विचार किया जा रहा है. नया नाला निर्माण को लेकर प्राक्कलन के बाद खर्च होने वाली राशि को लेकर विभाग को लिखा जायेगा.उन्होंने कहा कि गंगा घाट पर कांवरिया के आवासन को लेकर बहुमंजिला भवन के निर्माण का विभागीय मंत्री के आश्वासन के बाद प्राक्कलन बना कर विभाग को सौंपा जायेगा. श्रावणी मेला में कांवरियों के ठहराव को लेकर स्थायी सुविधा सालों भर मिल सकेगी.
ठंड़ को लेकर हर वार्ड में कंबल का वितरण होगामुख्य पार्षद ने बताया कि ठंड को लेकर कंबल क्रय व अलाव जलाने पर विचार किया गया है. बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित के बाद कंबल क्रय कर हर वार्ड में लगभग 50 कंबल का वितरण किया जायेगा, जिससे ठंड में गरीब व निसहाय को राहत मिलेगी.
पेयजल संकट से निजात को लेकर हर वार्ड में डीप बोरिंग
प्रत्येक वार्ड में 10 लाख रुपये दिया गया है. ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट से निजात को लेकर अभी से पहल शुरू कर दिया गया है. हर वार्ड में आवश्यकता अनुसार डीप बोरिंग कराने का निर्देश दिया गया है.गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. दिसंबर माह में ही सामान्य बोर्ड की बैठक में कई अहम मुद्दो पर चर्चा होगी, जिसकी तैयारी की जा रही है.जलमीनार का पाइप फटा, पेयजलापूर्ति ठप
अकबरनगर हरियो जलमीनार का पाइप अकबरनगर के पूर्वी टोला समीप फट जाने से कई घरों में पेयजल नहीं पहुंच रहा है. मुख्य एनएच के किनारे पाइप फटने से सड़क पर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण नीतिश कुमार, दिनेश यादव, पप्पू यादव व राजीव ने बताया कि पाइप फटने व पानी बहने से घर के आगे जलजमाव हो गया है. सुबह-शाम सड़क पर पानी बहने से सड़क पर गहरा गड्डा तक बन गया है. पंप कर्मी मो सेराजुल ने बताया कि पाइप फटने से पेयजलापूर्ति ठप है. सड़क पर पानी बह कर बर्बाद हो रहा है. जानकारी विभाग को दी गयी है. जल्द पाइप मरम्मत करा पेयजलापूर्ति बहाल की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है