23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

News of threat to union Minister : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से रंगदारी मांगनेवाला पकड़ाया

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी मांगने और पैसे नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी देनेवाले मिन्हाजुल अंसारी (42) को झारखंड एटीएस व दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की दोपहर 2:00 बजे पकड़ लिया.

रांची/कांके. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी मांगने और पैसे नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी देनेवाले मिन्हाजुल अंसारी (42) को झारखंड एटीएस व दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की दोपहर 2:00 बजे पकड़ लिया. इसमें कांके थाना की पुलिस ने भी सहयोग किया. आरोपी मिन्हाजुल रांची जिले के कांके थाना अंतर्गत गढ़ हुसीर होचर का निवासी है. इसके अलावा धमकी देने में इस्तेमाल किया गया सिमकार्ड जिसके नाम से था, उसे भी पकड़ा गया है. युवक का नाम मोइज अंसारी (पिता-क्यामुद्दीन अंसारी) है. वह भी गढ़ हुसीर का रहनेवाला है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस कर रही थी छापेमारी

प्रारंभिक जांच के बाद दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस मामले के मुख्य आरोपी मोइज को ही मानकर जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. क्योंकि रंगदारी का मैसेज मोइज के सिम कार्ड से किया गया था. इससे पहले मोइज अंसारी के घर पर नहीं मिलने की स्थिति में शनिवार अलसुबह उसके बड़े भाई मिन्हाज अंसारी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही थी. रविवार सुबह जब हिरासत में लिये गये मिन्हाज से मिलने गांव के लोग व रिश्तेदार थाना पहुंचे, तब कांके पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लेकर हाजत में बंद कर दिया. इनमें 13 महिलाएं भी शामिल थीं.

बेटी के प्रेमी को फंसाने की नीयत से केंद्रीय मंत्री और विधायक को भेजा रंगदारी का मैसेज

हिरासत में लिये गये लोगों व मिन्हाज से पूछताछ में जानकारी मिली कि मोइज का गांव के मिन्हाजुल अंसारी की विवाहित पुत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन, मिन्हाजुल को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. तब उसने आनन-फानन में अपनी पुत्री का निकाह अपने रिश्तेदार के बेटे से करा दिया. शादी के कुछ दिन गुजरने के बाद मिन्हाजुल की बेटी परीक्षा देने अपने घर गढ़ हुसीर आयी. तब मोइज फिर से उससे मिलने लगा. इसके लिए मोइज ने उसको मोबाइल व सिम कार्ड खरीद कर दिया, जिससे दोनों बातचीत करते थे. मिन्हाजुल को जब यह जानकारी मिली, तो उसने अपनी बेटी से मोइज अंसारी का दिया मोबाइल छिन कर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ और हटिया विधायक नवीन जायसवाल को मैसेज भेजकर रंगदारी की मांग कर दी. ताकि मामले की जांच होने पर सिम और मोबाइल फोन मोइज के नाम का होने पर वह फंस जाये. हालांकि, हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने मैसेज नहीं देखा. लेकिन मिन्हाजुल ने गिरफ्तारी के बाद कबूल किया कि उसने हटिया विधायक को भी रंगदारी का मैसेज भेजा था.

जमीन के धंंधे से जुड़ा है मिन्हाजुल

पुलिस ने बताया कि मिन्हाजुल जमीन का धंधा और अंचल कार्यालय में दलाली करता है. उसे ट्वीट मास्टर भी कहा जाता है. बताया जाता है कि उसने अंचल सीओ को हड़काने के लिए दर्जनों बार डीसी और मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों को ट्वीट किया था. पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें