रांची़ राजधानी में 10 जगहों पर स्पीड वायलेशन डिटेक्टर कैमरे लगाये गये हैं. यदि कोई भी चालक तय गति से अधिक गति पर वाहन चलाता है, तो उनका चालान कटेगा. किसी एक जगह पर ओवर स्पीड की वजह से किसी व्यक्ति का चालान कटता है, तो उस दिन दूसरी जगह उसका चालान नहीं कटेगा. इसके लिए सभी कैमरे को इंटीग्रेट किया गया है. नयी व्यवस्था के तहत ओवर स्पीडिंग के लिए एक हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान है. अगर कोई व्यक्ति ओवर स्पीडिंग के मामले में तीन बार पकड़ा जाता है, तो उनका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जायेगा. इसकी पुष्टि ट्रैफिक डीएसपी ने भी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है