सीबीआइ ने मालबाजार नगरपालिका को पत्र भेज मांगा जवाब कोलकाता. दिल्ली एयरपोर्ट से अवैध तरीके से भारत में रह रहे अफगानिस्तान के छह नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. उनपर यह भी आरोप है कि उन्होंने फर्जी भारतीय दस्तावेजों का प्रयोग कर इस देश के कुछ अन्य जरूरी दस्तावेज भी बना लिये थे. मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी गयी है. अफगानियों पर आरोप है कि उन्होंने जलपाईगुड़ी के मालबाजार नगरपालिका से अपना ही नहीं, बल्कि अपने परिजनों के कुल 14 जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र हासिल किया थे. सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ ने मालबाजार नगरपालिका को पत्र लिखकर यह जानना चाहा है कि ये दस्तावेज किस आधार पर जारी किये गये थे. गौरतलब रहे कि कुछ महीने पहले पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से छह लोगों को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों को उनके पास मौजूद भारतीय पासपोर्ट पर संदेह हुआ. जांच में पता चला कि गिरफ्तार किये गये लोग अफगानिस्तान के नागरिक हैं. जांच में यह पता चला कि आरोपियों ने मालबाजार नगरपालिका द्वारा जारी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र का उपयोग करके कुछ भारतीय दस्तावेज बनाया. सीबीआइ ने गत नवंबर में भी मालबाजार नगरपालिका को पत्र लिखकर यह जानना चाहा था कि घटना में किन दस्तावेजों के आधार पर प्रमाणपत्र जारी किये गये थे. इसका जवाब नहीं मिलने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने उक्त नगरपालिका को फिर पत्र भेजा है. इस पर नगरपालिका के चेयरमैन स्वपन साहा ने कहा कि हम सीबीआइ द्वारा मांगे गये दस्तावेज को देंगे. कुछ जरूरी दस्तावेजों के आधार पर ही जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये जाते हैं. अगर इसमें कोई धांधली हुई है, तो केंद्रीय जांच एजेंसी इसकी जांच कर पता लगाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है