21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : सूख कचरा के डस्टबिन में डाला गीला कचरा, निगम ने विवाह भवन पर लगाया जुर्माना

कचरा का नियमित नहीं उठाव होता है. सभी प्रकार का कचरा इसी डस्टबिन में डाला जाता है. एक कार्यक्रम के उपरांत गीला कचरा उसी डस्टबिन में डाला गया था

भूली में ई ब्लॉक सेक्टर चार में स्थित चंद्रकला विवाह भवन पर नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर ने कचरा निष्पादन में गड़बड़ी को ले पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना का भुगतान विवाह भवन के संचालक ने कर दिया है. विवाह भवन के व्यवस्थापक अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि विवाह भवन के सामने नगर निगम का डस्टबिन है. इसका प्रयोग स्थानीय लोग भी करते हैं. उसमें से कचरा का नियमित नहीं उठाव होता है. सभी प्रकार का कचरा इसी डस्टबिन में डाला जाता है. एक कार्यक्रम के उपरांत गीला कचरा उसी डस्टबिन में डाला गया था. फूड इंस्पेक्टर का कहना था कि सूखा कचरा डालने के बॉक्स में गीला कचरा डाला गया, जो नियम विरुद्ध है. डस्टबिन की सफाई नियमित नहीं होती. इस कारण डस्टबिन हमेशा भरा रहता है. खुद के खर्च पर सफाई करानी पड़ती है. आगे से कचरा निष्पादन में ख्याल रखा जायेगा. सड़क पर खाना फेंके जाने के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि खाना सड़क पर नहीं फेंका गया था.

यह भी पढ़ें

धोबनी में सड़क दुर्घटना, युवक हुआ बेहोश

पुटकी- मुनीडीह सड़क पर रविवार की रात करीब 10 बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक गम्भीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बीसीसीएल के मुनीडीह अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पाकर मुनीडीह ओपी के एएसआइ लालधारी रजक पहुंचे और स्कूटी को जब्त कर ओपी ले आये. युवक के सिर और मुंह में चोट लगी है. जानकारी के अनुसार युवक का नाम विक्की बहादुर ( 35 ) है. वह पूर्व में मुनीडीह के डीएम कॉलोनी में रहता था. अभी लोयाबाद में रहता है. विक्की मुनीडीह से लोयाबाद जा रहा था. तभी धोबनी मंगलम के पास पीछे से आ रहे एक से वाहन से चकमा खाकर सड़क किनारे मुनीडीह ओपी पुलिस के बैरियर ( स्टॉप बोर्ड ) से जा टकराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें