Dhanbad News:कतरास के सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित सप्ताहव्यापी भागवत कथा को लेकर रविवार को नर्मदेश्वर मंदिर से गाजे-बाजे के साथ भव्य तुलसी कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा मंदिर से शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए सूर्य मंदिर प्रांगण पहुंची. यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जगह-जगह सामाजिक संगठनों के लोगों ने स्वागत किया. महिला-पुरुष श्रद्धालु व बच्चे जयकारे लगाते चल रहे थे. कलश यात्रा में कथावाचक सुरेंद्र हरिदास जी महाराज, मुख्य यजमान किशोरी गुप्ता अपनी पत्नी के साथ शामिल थे.
श्रद्धालुओं के लिए थी अल्पाहार की व्यवस्था
मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की थी. श्रद्धालुओं के बीच पेयजल, शर्बत, फल आदि का वितरण किया गया. कलश यात्रा में बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, डॉ शिवानी झा, मनोज कुमार गुप्ता, अवधेश गुप्ता, विनय कृष्ण गुप्ता, विजय गुप्ता, कस्तूरी देवी, अशोक कुमार वर्मा, गीता देवी, अलका देवी, मनीषा देवी, कविता गुप्ता, उदय वर्मा, सुषमा वर्मा, सुशील खेतान, माया खेतान, महेश अग्रवाल, राजेश चौखानी, विकास साहू, हिम्मत सिंह, सुमन देवी, संजय गुप्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है