किसने और किस मकसद से बमबाजी की, इससे जुड़े कारणों को लेकर संशय की स्थिति
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया की बेटी एवं भाजपा नेता वैशाली डालमिया के घर पर रात के अंधेरे में शरारती तत्वों ने एक के बाद एक दो बम फेंके और फरार हो गये. घटना शनिवार देर रात को ठाकुरपुकुर इलाके की है. इस घटना के बाद जोरदार बम की आवाज सुनते ही कुछ पल के लिए लोग भयभीत हो गये. इस घटना के बाद हमलावर वहां से फरार होने में सफल रहे. इधर, बम फेंके जाने की घटना को लेकर भाजपा नेता वैशाली डालमियां का कहना है कि किसने और क्यों, किस मकसद से बम फेंका, इससे जुड़े कारणों के बारे में उन्हें भी कोई अंदाजा नहीं है.क्या था मामला
वैशाली डालमिया ने इसकी शिकायत ठाकुरपुकुर थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार रात को करीब साढ़े 12 बजे वह अपने बेटे के साथ घर की बालकनी पर बैठी थीं, तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ मकान में कंपन हुआ. उसने आग की एक चमक, फिर तेज रोशनी देखी. उन्होंने दावा किया कि उनके घर को निशाना बनाकर बम फेंका गया है. यह हमला क्यों किया गया, इसे लेकर श्रीमती डालमिया का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. वह इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि हमला किसने, क्यों और किस मकसद से किया. वैशाली ने कहा, बदमाशों द्वारा फेंका गया बम उनकी फ्लैट की खिड़की पर मौजूद बड़ी दीवार में फंस कर सड़क किनारे जमीन पर ही गिर गया. यदि बम सीधे उनकी बालकनी की खिड़की पर आकर गिरता तो स्थिति कुछ और हो सकती थी. श्रीमती डालमिया ने कहा कि इस हमले से जुड़ा कारण समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद मैं काफी दहशत में हूं. मैं और मेरा बेटा कई बार अपनी कार से घर से बाहर निकलते हैं. उन्हें आशंका है कि कहीं शरारती तत्व फिर से मुझ पर हमला न कर बैठें. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है