19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्शकों को खूब पसंद आ रही फिल्म ‘द शेमलेस’

चार दिसंबर से शुरू हुआ फेस्टिवल 11 दिसंबर तक चलेगा.

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में नायिका अनुसुया सेनगुप्ता को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

भारती जैनानी, कोलकाता

महानगर के लगभग 20 सिनेमा हॉल में 30वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 29 देशों की 175 फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा. चार दिसंबर से शुरू हुआ फेस्टिवल 11 दिसंबर तक चलेगा. रविवार को रवींद्र सदन, नंदन-1,2,3 और शिशिर मंच में दर्शकों की भारी भीड़ देखी गयी. इन थियेटरों में दिखायी जाने वाली अलग-अलग फिल्मों के लिए टिकट काउंटर पर फ्री में टिकट भी वितरित किये जा रहे हैं. लोग लंबी कतार में खड़े होकर टिकट संग्रह कर रहे हैं और कई तरह की फिल्मों का आनंद उठा रहे हैं. रविवार को नंदन-वन में सिनेमा इंटरनेशनल कैटेगरी में सुबह 11.30 बजे चर्चित फिल्म ‘द शेमलेस’ दिखायी गयी. फिल्म निर्देशक कॉन्सटेनटिन बोजानव द्वारा निर्देशित व मोहन नाडार द्वारा प्रोड्यूस की गयी इस फिल्म को देखने के लिए रविवार को नंदन परिसर में दर्शकों की काफी भीड़ देखी गयी.

एक संवाददाता सम्मेलन में इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए प्रोड्यूसर मोहन नाडार ने बताया कि ‘द शेमलेस” को केआइएफएफ में दर्शकों ने खूब सपोर्ट किया है. यह फिल्म एक बहुत बड़ा सामाजिक संदेश देने के साथ महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देती है. इसमें यह संदेश दिया गया है कि महिलाओं को भी अपने सपने पूरे करने व खुशी पाने का पूरा हक है, उनमें वह ताकत है कि कुछ भी कर सकती हैं. इसकी पटकथा में एक ज्वलंत मुद्दा उठाया गया है. जनवरी में इसको रिलीज किया जायेगा. अभिनेत्री अनुसुया सेनगुप्ता (मुख्य किरदार, रेनुका) ने बताया कि उनका किरदार एक बोल्ड वीमेन का है, जो संकट में भी हिम्मत नहीं हारती है और विद्रोह करती है. वीमेन एमपावरमेंट, इस फिल्म की सेंट्रल थीम है, जिसे देखकर महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा होगा. इस फिल्म को केआइएफएफ में दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. हालांकि कान्स फिल्म फेस्टीवल 2024 में इसको अवॉर्ड दिया गया है, इस उपलब्धि से वह काफी उत्साहित हैं. रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बंगाली कन्या के रूप में वह फिल्मों में कमबैक कर रही है और यह ”बोल्ड” फिल्म उनके करियर की अच्छी शुरुआत है. इसमें मुख्य किरदार निभाकर वह बहुत खुश है. निर्देशक ने उन पर विश्वास करके कास्ट किया है, वह भविष्य में और फिल्में भी करेंगी.

द शेमलेस फिल्म की शूटिंग नेपाल में हुई है. महिलाएं ताकतवर हैं और वह लीडर बन भी सकती हैं और लीडर बना भी सकती हैं, फिल्म यह संदेश देती है. फिल्म को लेकर सह-कलाकार ओमारा (देविका) ने कहा कि हॉल में दर्शकों के साथ यह फिल्म देखकर वह काफी भावुक हो गयीं और दर्शकों का प्यार देखकर काफी खुश हुईं. बुलगरिया, स्विजरलैंड की इस फिल्म को ‘अन सरटेन रिगार्ड सेक्शन ऑफ द2024 कान्स फिल्म फेस्टिवल में चुना गया. ”द शेमलेस” फिलहाल सेंसर का इंतजार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें