14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा में अलग अंदाज में दाखिल हुए JLKM विधायक जयराम महतो, देखें Video

Jharkhand Assembly Session: झारखंड विधानसभा के पहले सत्र में भाग लेने के लिए जेएलकेएम विधायक जयराम महतो अलग अंदाज में पहुंचे. वीडियो में देखें उनका टशन.

Jharkhand Assembly Session: डुमरी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नेता जयराम महतो सोमवार को अलग अंदाज में झारखंड विधानसभा में दाखिल हुए. 4 दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन शर्ट-पैंट और सफेद रंग की जैकेट में जब जयराम महतो विधानसभा पहुंचे, तो वह नंगे पैर थे. हाथ में एक लाल डायरी थी. विधानसभा में दाखिल होने से पहले उन्होंने डायरी को बायीं ओर रखा और घुटने के बल बैठकर सिर झुकाया. विधानसभा के प्रवेश द्वार को नमन किया. फिर डायरी उठाकर गेट के पास खड़े पुलिस वालों से पूछकर अंदर दाखिल हो गए.

आस्था का देश है भारत – जयराम महतो

विधानसभा में जाने से पहले झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के अध्यक्ष जयराम कुमार महतो ने कहा कि भारत आस्था का देश है. किसी की आस्था मंदिर में है, तो किसी की मस्जिद में. किसी की आस्था गिरिजाघर में है, तो किसी की गुरुद्वारा में. उन्होंने कहा कि इस देश में 70 फीसदी किसान हैं. देश के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि एक नजर रखना खेत-खलिहान पर, एक नजर रखना लाल किला के मचान पर.

लाखों लोगों की उम्मीद लेकर विधानसभा जा रहा हूं – जयराम महतो

जयराम महतो ने कहा कि लाल किला के मचान का आशय है- लोकतंत्र के मंदिर से है. लोकसभा और विधानसभा से है. यहां हजारों-लाखों, करोड़ों किसानों की आस्था है. हम मंदिर या मस्जिद में जूता-चप्पल खोलकर पूरी आस्था से उसमें प्रवेश करते हैं. करोड़ों लोगों की आस्था झारखंड विधानसभा से जुड़ी हैं. उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र का यह मंदिर किसी धार्मिक स्थल से ज्यादा महत्वपूर्ण है. आस्था के केंद्र में पहली बार दाखिल होने जा रहा हूं. लाखों लोगों की उम्मीदों को लेकर मैं विधानसभा में जा रहा हूं. ’

‘हमारा संघर्ष और जनता का विश्वास हमारी पार्टी को मजबूत करेगा’

जयराम महतो ने कहा कि झारखंड की दशा और दिशा को बदलने के लिए उन्होंने राजनीति में कदम रखा है. नई राजनीतिक पार्टी होने की वजह से कई चुनौतियां हैं. संघर्ष करते हुए यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारी मेहनत, हमारा संघर्ष और जनता का विश्वास हमारी पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा.’

जो शपथ लेंगे, उसको डायरी में लिखेंगे – जेएलकेएम सुप्रीमो

एक सवाल के जवाब में जेएलकेएम के सुप्रीमो ने कहा, ‘चौकीदार, जमादार या हवलदार हो, हम सबको प्रणाम करके ही बात करते हैं. भैया, दादा कहकर उनसे बात करते हैं. हमारी भाषा सामने वाले के व्यवहार पर निर्भर है.’ जयराम महतो के हाथ में एक डायरी थी. उनसे पूछा गया कि वह विधानसभा में क्या लेकर जा रहे हैं, तो नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि डायरी लेकर आए हैं. विधानसभा में जो शपथ लेंगे, उसको डायरी में लिखेंगे.

Also Read

Jharkhand Assembly News : विधानसभा सत्र आज से, रबींद्रनाथ फिर बनेंगे स्पीकर

झारखंड विधानसभा सत्र में विपक्ष को घेरने की बनी रणनीति, सीएम हेमंत सोरेन बैठक में विधायकों से क्या बोले?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें