Hemant Soren Gift|Jharkhand News|झारखंड के सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) के लिए हेमंत सोरेन सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है. उनके मानदेय में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गयी है. मानदेय में बढ़ोतरी का पत्र भी जारी कर दिया गया है.
झारखंड शिक्षा परियोजना ने जिलों को भेजा पत्र
झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि प्रति वर्ष मानदेय में तय राशि की बढ़ोतरी की जायेगी. राज्य के शहरी क्षेत्र के स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों को 2 वर्ष का और शेष शिक्षकों को 1 वर्ष का एरियर भी मिलेगा.
सहायक शिक्षकों के वेतन में प्रति वर्ष 4 फीसदी वृद्धि का है नियम
सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2022 के अनुसार, झारखंड के शिक्षकों के मानदेय में प्रति वर्ष 4 फीसदी बढ़ोतरी होनी है. नियमावली में मानदेय बढ़ोतरी की राशि तय करने को लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी. इसकी वजह से शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग से मार्गदर्शन मांगा था.
आकलन परीक्षा में सफल शिक्षकों के वेतन में 10 फीसदी की वृद्धि
वित्त विभाग से निर्देश मिलने के बाद अब मानदेय में बढ़ोतरी से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है. इतना ही नहीं, आकलन परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षकों के मानदेय में होने वाली 10 प्रतिशत की वृद्धि के संबंध भी में निर्देश दिए गए हैं. आकलन परीक्षा में सफल शिक्षकों के मानदेय में रिजल्ट प्रकाशन की तिथि से बढ़ोतरी की जायेगी.
Also Read
Ranchi news : अतिथि शिक्षकों ने सीएम से लगायी गुहार, कहा : हमारे साथ हो न्याय