Bihar News: सोनपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा पटना सोनपुर बायपास पर लालू यादव चौक के पास हुआ है. जानकारी के अनुसार, चार दोस्त पार्टी करने के बाद पटना से सोनपुर की तरफ वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच रात करीब 12 बजे उनके कार की जोरदार टक्कर ट्रक से हो गई. घायलों को पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं कार के परखच्चे उड़ गए हैं.
घायलों का चल रहा इलाज
घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान पहलेजा थानांतर्गत कश्मर गांव निवासी लक्ष्मण भगत के बेटे अमन कुमार और शिवसाह के बेटे जीतू कुमार के रूप में की गई है. जबकि अन्य दो लोग घायल हुए हैं.
शव को बाहर निकालने में लगे 2 घंटे
बताया जा रहा है कि मृतक अमन कुमार 7 दिसंबर को काले रंग की सेकंड हैंड वरना कार लिया था. इसके बाद दोस्तों के साथ पार्टी करने घर से पटना की तरफ निकल गया. पार्टी करने के बाद जब वापस लौट रहा था तभी बाईपास स्थित लालू यादव चौक के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार की पीछे से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कार में आगे बैठे दोनों मृतकों के शव को दुर्घटनाग्रस्त कार से निकालने में प्रशाशन को 2 घंटे से ऊपर का समय लगा.