Delhi News: दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार को भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे रेस्टोरेंट में फैल गई. वहीं रखे सामान भी जलने लगे. आग भड़कता देख फायर ब्रिगेड को फोन किया गया.आनन-फानन में 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. बड़ी मुश्किल से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग दिल्ली के जंगल जंबूरी रेस्तरां में लगी थी.
मेट्रो स्टेशन के सामने है रेस्टोरेंट
जंगल जंबूरी रेस्तरां राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने है. हादसे में पूरा रेस्तरां जलकर खाक हो गया है. आग की लपट और धुएं से पूरा इलाका दहल गया. रेस्टोरेंट इमारत की पहली मंजिल पर है. नीचे कई दुकानें भी हैं. ऐसे में आग के और ज्यादा फैसले से इन दुकानों के भी जलने का डर था. हालांकि आग के बहुत ज्यादा भड़कने से पहले ही दमकल की टीम ने इस पर काबू पा लिया.
आग के कारणों का पता नहीं चला
आग के कारण रेस्टोरेंट में रखे सामान जलकर खाक हो गये. राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. न ही कोई घायल हुआ है. वहीं, आग कैसे लगी है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.