14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kal Ka Mausam: उत्तर भारत में और गिरेगा सर्दी का पारा, घने कोहरे की चेतावनी, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

Kal Ka Mausam: उत्तर भारत में मौसम तेजी से बदल रहा है. रविवार और सोमवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई, जिसके कारण ठंड में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी.

Kal Ka Mausam: जम्मू कश्मीर में एक नये पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री से उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली में रविवार को इस सीजन का सबसे ज्यादा ठंड दर्ज किया गया. यही हाल यूपी-राजस्थान से लेकर बिहार और झारखंड का रहा. उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में तापमान में गिरावट है. ठंड तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 दिसंबर से उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में कोहरे का प्रकोप दिख सकता है. ठंड में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इसके अलावा कोल्ड वेव का भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.  

दिल्ली में और गिरेगा पारा

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में हल्के बादल अभी छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 दिसंबर के बाद बादल छंट सकता है, उसके बाद दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है. न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है.

यूपी में कड़ाके की ठंड

उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. रविवार को कई जिलों मे हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो तीन दिनों में पारा और डाउन हो सकती है. 8 दिसंबर को जम्मू कश्मीर में नये पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री के साथ ही यूपी में भी मौसम में बदलाव हो गया है. मौसम विभाग ने आने वाले समय में मौसम में तल्खी का अनुमान जताया है. आईएमडी ने कहा है कि तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है.

बिहार-झारखंड में बारिश से बढ़ सकती है सर्दी

 उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार को बारिश हुआ. झारखंड और पश्चिम बंगाल में सोमवार सुबह झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण सर्दी में और इजाफा हो गया है. सुबह से ही रांची समेत कई और जिलों में बादल छाए रहे. पश्चिम बंगाल के बीरभूम के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि कल यानी मंगलवार को बिहार के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. बारिश के कारण ठंड में भी इजाफा होगा.

कश्मीर से लेकर राजस्थान तक शीतलहर का प्रकोप

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप भी जारी है. पारा शून्य से कई डिग्री नीचे पहुंच गया है. पहाड़ियों से आ रही ठंडी हवा के कारण राजस्थान में शीतलहर जारी है. पूरे राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 दिसंबर के बाद से दिल्ली-यूपी समेत कई और राज्यों में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा.

हिमाचल में बर्फबारी

जम्मू कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी जोरदार सर्दी पड़ रही है. पूरे राज्य में बर्फबारी हो रही है. हालांकि बर्फबारी से सैलानियों की खुशी का ठिकाना नहीं है. सैलानी बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं. वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर भी जारी है. आईएमडी का अनुमान है कि कल यानी मंगलवार को मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. 10 दिसंबर के बाद से मौसम की तल्खी थोड़ी बढ़ सकती है.  

कल कहां होगी बारिश

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक कल पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा झारखंड, ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में दिन और रात के तापमान में गिरावट की उम्मीद है. वहीं, 10 से 14 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. 

Cold Wave: झारखंड, बंगाल में झमाझम बारिश, जम्मू-कश्मीर में पारा शून्य से नीचे, शीतलहर का प्रकोप जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें