Singham Again Bhool Bhulaiyaa 3 Clash: साल 2024 का सबसे बड़ा क्लैश दिवाली के मौके पर हुआ, जब भूल भूलैया 3 और सिंघम अगेन एक साथ रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी, रोहित शेट्टी के हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा से आगे निकल गई. दोनों मूवीज के बीच नेक टू नेक फाइट थी. इस क्लैश पर बात करते हुए हॉरर कॉमेडी के डायरेक्टर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था. दोनों फिल्में अगर अलग-अलग रिलीज होती तो बिजनेस और भी ज्यादा बेहतर होता.
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की क्लैश पर क्या बोले अनीस बज्मी
क्लैश पर विचार करते हुए अनीस बज्मी ने गलाट्टा प्लस से कहा, “दोनों फिल्मों अगर साथ नहीं आती तो यह बहुत अच्छा होता. अगर हम सोलो रिलीज करते तो बिजनेस दोगुना हो जाता और यही बात उन पर भी लागू होती है. हमने एक साल पहले घोषणा की थी कि हम दिवाली 2024 पर आएंगे. सारा काम तेजी से चल रहा था, क्योंकि हमने बहुत कम समय में फिल्म बनाई है. हमने मार्च में फिल्म शुरू की और नवंबर में रिलीज की.”
क्यों भूल भूलैया को नहीं किया गया पोस्टपोन
निर्देशक ने कहा, ”रिलीज के आखिरी महीने में मैं बिना सोए 46-48 घंटे काम कर रहा था. जिस मशीन पर हम काम करते थे, उससे पता चलता था कि हम पहले से ही 154 घंटे से काम कर रहे हैं, इसलिए एक शख्स ने कहा कि अगर हम ऐसे ही करेंगे, तो सिस्टम फट जाएगा. हमने बहुत मेहनत की थी. इसलिए रिलीज से न तो एक हफ्ता पहले रिलीज कर सकते थे ना ही बाद में. हम लास्ट डे तक काम कर रहे थे.” भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं.