Bihar Politics: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व पर बयान, सपा के महा विकास अघाड़ी छोड़ने की खबर, यूपी में मस्जिदों और मुस्लिमों के घर तोड़ने को लेकर फारूक अब्दुल्ला के दावे और संभल के बाद जौनपुर के अटाला मस्जिद को लेकर उठे विवाद पर बीजेपी पर निशाना साधा है. महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा द्वारा हिंदुत्व को बीमारी बताने पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘इल्तिजा मुफ्ती ने जो कहा है, उसे हमने सीधे तौर पर नहीं सुना है. लेकिन, जो लोग हिंदू और हिंदुत्व की बात कर रहे हैं, उनके लिए यह सिर्फ राजनीति और विवाद का मसाला बन गया है. भारत की जो असली पहचान है, वह यह है कि यहां न हिंदू बनेगा, न मुसलमान बनेगा, बल्कि इंसान की औलाद इंसान बनेगा. यही कारण है कि हमें दुनियाभर में यह कहा जाता है कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा.’
मृत्युंजय तिवारी बोले- सभी धर्मों का सम्मान हो
मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि हिंदू और हिंदुत्व के बारे में सियासी चश्मे से भाजपा चाहती है कि विवाद खड़ा हो और उसकी राजनीतिक रोटियां सेंकी जा सके. हमें यह देखना होगा कि उन्होंने यह बयान किस संदर्भ में दिया है. लेकिन, मैं यही कहूंगा कि भारत में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है और यही हमारी संस्कृति है.
इंडिया गठबंधन पर नहीं पड़ेगा कोई असर
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के एमवीए छोड़ने की खबरों पर शिवसेना उद्धव गुट के विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सपा कभी-कभी भाजपा की बी-टीम की तरह व्ययवहार करती है. इस पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी अलग हुई है, लेकिन इससे इंडिया गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इंडिया गठबंधन का उद्देश्य पूरे देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाना है. सभी पार्टियां मजबूती से इस लड़ाई में शामिल हैं, हर राज्य की परिस्थितियां अलग होती है.
भाजपा चाहती है कि विवाद पैदा हो
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यूपी में भी मस्जिदें और मुस्लिमों के घर तोड़े जा रहे हैं. इस पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि धर्म के नाम पर नफरत और घृणा की राजनीति भाजपा का चरित्र बन गया है. भाजपा चाहती है कि विवाद पैदा हो, ताकि वह उस पर राजनीतिक लाभ उठा सके.
इसे भी पढ़ें: खान सर की कैसी है तबीयत, हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट