Baby John: वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेबी जॉन’ का इंतजार दर्शक आंखे बिछाए कर रहे हैं. इस फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है. आज इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसमें एक्शन, रोमांस और ड्रामा सबकुछ भरपूर देखने को मिल रहा है, लेकिन इसके बाद भी दर्शक नाराज हैं और सोशल मीडिया पर नेगेटिव प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए बताते हैं इसके पीछे का कारण क्या है.
उससे पहले यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज
वरुण धवन की बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में वरुण काफी दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. कभी पिता तो कभी एक पुलिस ऑफिसर… इन दोनों ही किरदारों में वरुण धवन ने अपनी शानदार एक्टिंग से जान दाल दी है. वहीं, विलन के रोल में जैकी श्रॉफ का भी कोई जवाब नहीं, लेकिन इन सब के बावजूद दर्शक सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर पर नेगेटिव प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसकी वजह यह है कि वरुण धवन की बेबी जॉन साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है, जिसमें तलपति विजय मुख्य भूमिका में थे. अब ट्रेलर को देखने के बाद फैंस का मानना है कि वरुण चाहे जितनी अच्छी एक्टिंग कर लें, लेकिन वह विजय को कभी टक्कर नहीं दे पाएंगे.
फैंस हुए नाराज
वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया. ट्रेलर को देखने के बाद एक फैन का कहना है कि ‘रीमेक को इतना हाइप’. वहीं, दूसरे ने लिखा ‘थेरी का आगे कुछ भी नहीं है.’ जबकि, टस्सरे ने लिखा- ऑरिजिनल, ऑरिजिनल ही होता है. ट्रेलर को देखने के बाद कई फैंस फिल्म की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक ने लिखा- पक्का ब्लॉकबस्टर होगी. वहीं दूसरे ने लिखा, ‘असली फायर तो यहां है.’
Also Read: Baby John Teaser: फाइनली इस दिन दिखेगा साल का मोस्ट अवेटेड टीजर,मास एक्शन अवतार में दिखेंगे वरुण धवन