Relationship Tips: पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है. यह एक ऐसा अटूट संबंध है, जिसमें जीवन भर एक साथ रहने का वादा किया जाता है. सुख-दुख में यही एक दूसरे के सहारा बनते हैं. पति-पत्नी दोनों को यह रिश्ता निभाने के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरुरत होती है, क्योंकि यह रिश्ता बड़ा नाजुक भी होता है. किसी की भी गलती रिश्ते में भारी पड़ सकती है. इस दौरान दोनों एक दूसरे की आदतों को अपनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन पत्नी की कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जिन्हें पति को अपनाने में मुश्किल होती है. बाद में उनको झेलना पति के लिए मुश्किल हो जाता है और पत्नी से चिढ़ होने लगती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पत्नी की ये कौन-सी आदतें हैं.
हर समय शक करना
हर चीज की एक हद निर्धारित होती है. जब हद पार हो जाती है तो वह परेशानी का कारण बनता है. कहा भी जाता है कि शक किसी भी रिश्ते को खत्म करने की नींव का काम करती है. ऐसे में पत्नी का पति पर हर समय शक नहीं करना चाहिए. इस वजह से रिश्तों में दूरिया पैदा हो जाती है. पति का मोबाइल चेक करना, हर बात पूछना, हर समय का अपडेट लेना पत्नियों की ये आदतें पति में चिढ़ पैदा करती है.
गुस्सा करना
कहा जाता है कि जहां प्यार होता है वहां छोटी-मोटी लड़ाई और तकरार होती रहती है. लेकिन पत्नी का वेवजह गुस्सा करना घर के माहौल को खराब करने का काम करती हैं. इससे पति को पत्नी से चिढ़ हो जाती है और रिश्तों में दूरियां आने लगती हैं. ऐसे में किसी भी बात को बैठकर सुलझाना ही सही होता है.
जरुरत से ज्यादा शॉपिंग करना
पत्नी को शॉपिंग करना काफी पसंद होता है. लेकिन जरुरत से ज्यादा शॉपिंग करना पति के लिए सिरदर्द बन जाता है, क्योंकि बेवजह शॉपिंग करने से पति पर आर्थिक बोझ पड़ता है. इस कारण पति को पत्नी से चिढ़ होने लगती है.
पति को ताने देना
पत्नी को हर बात पर पति को ताना नहीं देना चाहिए. पत्नी की ये आदत पति को काफी खराब लगता है. इसकी वजह से पति-पत्नी के रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं. अगर रिश्तों को कड़वाहट से बचाए रखना है तो पत्नी को ताने देने से बचना चाहिए.