UP Weather: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी की दस्तक हो गई है. रविवार को राज्य के कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे ठंड और बढ़ गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कई जिलों में आज भी बारिश हो सकती है. 8 दिसंबर को जम्मू कश्मीर में नये पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री के साथ ही यूपी में भी मौसम में बदलाव हो गया है. आने वाले दिनों में मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं.
राज्य में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग का अनुमान है कि एक दो दिनों में प्रदेश में ठंड और बढ़ सकता है. हिमालय की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण कई जिलों में शीतलहर चल सकती है. वहीं पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण सर्दी बढ़ेगी. तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है.
11 दिसंबर से घने कोहरे के आसार
मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर जैसे-जैसे कम होगा, यूपी में तापमान गिरेगा. कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. साथ ही, कई जिलों में घना कोहरा भी जमने लगेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 दिसंबर के बाद तराई इलाकों में घना कोहरा जमने लगेगा. प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट, गोरखपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी समेत कई और जिलों में घना कोहरा छा सकता है.
हल्की बारिश की संभावना
आईएमडी का अनुमान है कि यूपी में आज 30 से ज्यादा जिलों में बारिश-बादल का दौर रहेगा. लखनऊ, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, जौनपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, उन्नाव, प्रयागराज, कौशांबी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, संत रविदास नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर,मिर्जापुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और सोनभद्र में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा.
अगले सात दिनों का मौसम
9 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 10 दिसंबर को देर रात पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा जम सकता है. जबकि 11 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने का अनुमान नहीं है. तापमान में गिरावट जारी रहेगी. देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम शुष्क रहेगा. 10 दिसंबर के बाद बारिश की भी संभावना नहीं है.