प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज जनता दल यूनाइटेड उदाकिशुनगंज नगर परिषद का अध्यक्ष राजेंद्र साह को मनोनीत किया गया है. जदयू के जिला अध्यक्ष रमेश ऋषिदेव ने इसको लेकर पत्र जारी किया है. वही राजेंद्र साह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उस पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करेंगे. राजेंद्र को अध्यक्ष बनने पर देवनारायण राम प्रभारी प्रखंड अध्यक्ष, अजय मंडल, निलेश कुमार निराला, संतोष मंडल, संजय मार्शल, अरविंद महतो, राजकुमार शाह, राजीव शाह ,माहेश्वरी मेहता, गौतम मेहता, गोपाल मेहता, विकास राय, कलाधर राय, हरदेव मेहता,मन्नान आलम आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है