14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोस्वामी लक्ष्मीनाथ सद्भावना दूत सम्मान से सम्मानित हुए डॉ कुलानंद झा

गोस्वामी लक्ष्मीनाथ सद्भावना दूत सम्मान से सम्मानित हुए डॉ कुलानंद झा

सहरसा . लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन परिवार द्वारा सरबा सद्भावना यात्रा में सराहनीय योगदान देने व लक्ष्मीनाथ गोसाई पर पुस्तक लेखन को लेकर पीजी सेंटर सहरसा से सेवानिवृत्ति प्राध्यापक डॉ कुलानंद झा को लक्ष्मीनाथ गोसाई सद्भावना दूत सम्मान से सम्मानित किया गया. मिशन अध्यक्ष धनंजय कुमार झा ने बताया कि डॉ कुलानंद झा मिथिला मैथिली के संवर्धन व संरक्षण के लिए तत्पर हैं. वहीं मैथिली साहित्य लेखन व सामाजिक कार्यों में अभिरुचि के साथ राजनीति के क्षेत्र में भी उनका अमूल योगदान रहा है. ज्ञात हो कि डॉ कुलानंद झा सुपौल जिला कर्णपुर गांव के निवासी हैं. जो पीजी सेंटर में मैथिली विभागाध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत हुए हैं. उनके द्वारा अब तक नेपालक मैथिली नाच परंपरा, मैथिली साहित्य विमर्श, मैथिली निबंध कुंज सहित विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में अनेक रचनाएं अब तक प्रकाशित हो चुकी है. वर्तमान में गौतम नगर गंगजला में रहकर साहित्य लेखन में तल्लीन हैं. साथ ही साहित्य अकादमी नई दिल्ली के मैथिली परामर्शदात्री समिति के पूर्व सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि वो सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीति के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा में सदैव तत्पर हैऔ और रहेंगे. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कई लिखित पुस्तक अब तक प्रकाशनाधीन है. जिसे अब पूरा करने का निश्चय किया है. साथ ही साहित्य लेखन की परंपरा को आगे भी जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि मैथिली भाषा साहित्य एवं कविश्वर चंदा झा, मैथिली कथा, मैथिली उपन्यास, मैथिली कविता के साथ साहित्य अकादमी से पुरस्कृत मैथिली नाटक कृति पसिझैत पाथर सहित अन्य प्रमुख रचना से मैथिली समाज समालोचना साहित्य भंडार में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि मैथिली भाषा संवैधानिक भाषा होने के कारण संविधान का मैथिली अनुवाद काफी सुखद है. वहीं राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा मातृभाषा के संरक्षण के लिए प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई प्रारंभ किया जा रहा है. कला, वाणिज्य एवं विज्ञान पुस्तकों का मैथिली भाषा मे अनुवाद किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें