13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलखंड दोहरीकरण को लेकर अतिक्रमणकारियों को नोटिस

रेलखंड दोहरीकरण को लेकर अतिक्रमणकारियों को नोटिस

अतिक्रमणकारियों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच बासडीह की जमीन उपलब्ध कराने की मांग सैकड़ों परिवार कोपरिया – फनगो हॉल्ट के बीच रेल लाइन किनारे है बसा सिमरी बख्तियारपुर . पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा- मानसी रेलखंड के कोपरिया-फनगो हॉल्ट के बीच पूर्वी दिशा में रेल लाइन किनारे बसे सलखुआ प्रखंड के सैकड़ों विस्थापित परिवार को अतिक्रमण हटाने का नोटिस रेल प्रशासन ने जारी कर दिया है. नोटिस जारी होने के बाद दर्जनों परिवार अनुमंडल कार्यालय पहुंच बासडीह की जमीन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए एक पत्र एसडीओ को सौंपा. अनुमंडल कार्यालय पहुंचे छोटू चौधरी, गुलाब देवी, पूनम देवी, रानी कुमारी, संजीता देवी, जयमाला देवी, रिंकी देवी, कारी देवी, बबीता देवी, करीना देवी, अंशु देवी, चुन्नी देवी, माला देवी, रूपम देवी, सुलेना देवी, ममता देवी, कमलदेव चौधरी, बिपिन चौधरी सहित अन्य ने बताया कि हमलोगों मूल रूप से साम्हरखुर्द पंचायत के वार्ड संख्या 9 एवं 10 कचौत गांव के रहने वाले हैं. वर्ष 2001 व 2002 में आयी बाढ़ व कटाव के बाद पूरा कचौत गांव नदी में विलीन हो गया. जिसके बाद करीब 80 से 90 परिवार फनगो हॉल्ट व कोपरिया स्टेशन के बीच रेलवे लाइन से पूर्वी दिशा में झोपड़ी ढाल कर रहने लगे. करीब 20 वर्षो से हमलोग बासडीह व आवास का लाभ देने की मांग सरकार से करते आ रहे हैं. लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है. अब हमलोगों को रेलवे ने रेलवे दोहरीकरण के लिए जमीन खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है. ऐसे में हमलोग कहां जाये. हमलोग भी इसी राज्य के रहने वाले हैं. हमलोग अनुमंडल प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेने के लिए गुहार लगाने आये हैं. उम्मीद करते हैं कि प्रशासन हमलोगों के आवेदन पर कुछ ना कुछ संज्ञान जरूर लेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें