सूर्यगढ़ा. बदमाशों ने किऊल रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को घर छोड़ देने की बात कह कर कार में बैठा लिया और उससे तीन हजार रूपये कैश, एटीएम कार्ड, एंड्रॉयड फोन, पैन कार्ड आदि की छिनतई कर रामपुर गांव के समीप उसे कार से उतार दिया. घटना सोमवार पूर्वाह्न की है. पीड़ित युवक जमुई जिले के झाझा थाना अंतर्गत महोगाय गांव के रहने वाले विषपत यादव का पुत्र धर्मपाल यादव ने मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया है.
क्या है मामला
दरअसल, हादसे का शिकार धर्मपाल यादव परदेस से लौटा था. उसे अपने घर जाने के लिए झाझा स्टेशन जाना था. किऊल रेलवे स्टेशन पर उसकी तीन लोगों से मुलाकात हुई. बातचीत के क्रम में उक्त लोगों ने धर्मपाल को बताया कि वे लोग सोनो प्रखंड में काम करते हैं. कागजात लेकर कार से प्रखंड कार्यालय ही जा रहे हैं. उन्होंने धर्मपाल को कहा कि आप मेरे साथ चलिये, हम आपको छोड़ देंगे. धर्मपाल उनकी बातों में आ गया और सामान लेकर कार में उनके साथ किऊल स्टेशन से चल पड़ा. धर्मपाल को मामले की भनक तक नहीं लगी. कार झाझा जाने की वजह सूर्यगढ़ा की ओर चल पड़ी. इसी बीच कार पर सवार तीन बदमाशों ने कार में ही धर्मपाल से तीन हजार रुपये कैश, उसका मोबाइल, एटीएम कार्ड एवं पैन कार्ड आदि छीन लिया. उसे रामपुर गांव के पास एनएच 80 पर कार से उतार दिया गया और बदमाशी फरार हो गये. किसी तरह धर्मपाल ने 112 नंबर पर पुलिस को मामले की जानकारी दी. 112 नंबर पुलिस घटनास्थल पहुंची और धर्मपाल को सूर्यगढ़ा थाना ले आयी. पीड़ित धर्मपाल ने बताया कि बदमाशों ने उनके दो बैंक खातों से एक लाख 48 हजार रुपये की निकासी भी कर ली. मोबाइल में ही एटीएम कार्ड का पिन भी था. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है