मौसम. ठंड और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट किया जारी
मैक्लुस्कीगंज में दिखा विक्षोभ का असर, बारिश के बाद छाया कोहरा
प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंजमौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन तैयार हुआ है. इसके असर से राजधानी रांची सहित खलारी और मैक्लुस्कीगंज में झमाझम बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बादल छंटने के बाद तापमान तेजी से गिरेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी. सोमवार की सुबह लगभग 7:45 बजे बारिश शुरू हुई जो आठ बजे तक झमाझम थी. इसके बाद कोहरा छा गया. पूरे मैक्लुस्कीगंज में 10 बजे तक रुक-रुक कर बूंदा-बांदी होती रही. सर्द हवा चलने से कनकनी बढ़ी हुई है. तापमान में लगातार गिरवाट देखने को मिल रहा है. एक अनुमान के अनुसार मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री के आसपास महसूस किया गया. बारिश से एक ओर जहां कंपकपाती ठंड शुरू हो गयी है, वहीं कुछ बारिश के पश्चात मैक्लुस्कीगंज और आसपास के नावाडीह, लपरा, हेसलोंग, कोनका, दुल्ली सहित कई क्षेत्रों में कोहरा छाया हुआ था. इस दौरान विजिवलिटी 20 से 30 मीटर रहने के कारण मैक्लुस्कीगंज रांची और चंदवा रुट पर राहगीरों को परेशानी हुई. यातायात प्रभावित हुआ. सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े का प्रयोग व जगह-जगह अलाव का सहारा लेते नजर आये. दोपहर एक बजे खिली धूप के बाद लोगों को कंपकपाती ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली.
धान की फसल को नुकसान
खराब मौसम व बढ़ती ठंड के कारण संध्या होने पर गली मोहल्ला, चौक-चौराहों पर सात बजे के बाद सन्नाटा पसर गया. आने वाले दिनों में ठंड का व्यापक असर देखने को मिल सकता है. शाम में पांच बजते ही कोहरा पुनः छाने लगा. इधर, बारिश से धान की खेती में किसानों को आंशिक क्षति पहुंची है. क्षेत्र के किसान मौसम के पूर्वानुमान समय रहते धान को अपने-अपने खलिहानों में सुरक्षित रख लिये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है