10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैरा एथलीट दिव्यांग ने कंबोडिया में इंटरनेशनल थ्रो बाॅल मैच में जीते गोल्ड

खलारी निवासी पैरा एथलीट दिव्यांग चंदन लोहार ने कंबोडिया में आयोजित इंटरनेशनल थ्रो बाॅल मैच सीरीज में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है.

प्रतिनिधि, खलारी

खलारी निवासी पैरा एथलीट दिव्यांग चंदन लोहार ने कंबोडिया में आयोजित इंटरनेशनल थ्रो बाॅल मैच सीरीज में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. पांच से सात दिसंबर के बीच आयोजित इस टूर्नामेंट में कई देशों की टीमों ने हिस्सा लिया. भारत ने फाइनल मुकाबले में कंबोडिया को 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. चंदन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ का अवार्ड मिला. सामाजिक मदद से कंबोडिया पहुंचे चंदन लोहार पैर से दिव्यांग हैं. उन्होंने अपने मेहनत और लगन से इस सफलता सफलता को हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्हें खलारी के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आपसी सहयोग से आर्थिक मदद देकर कंबोडिया भेजा. चंदन एक गरीब परिवार से आते हैं.वर्तमान में वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी, रांची में पांचवें वर्ष के छात्र हैं. वे इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं.

झारखंड क्रिकेट टीम का सदस्य रह चुके हैं चंदन

चंदन झारखंड क्रिकेट टीम के सदस्य भी रह चुके हैं. अपनी इस सफलता पर चंदन ने कहा है कि सही दिशा, मेहनत और समाज के समर्थन से हर कठिनाई को पार किया जा सकता है. चंदन की इस उपलब्धि पर खलारी के मानवाधिकार कार्यकर्ता मुन्नू शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद, कृष्ण चौहान, और अशर्फी राम सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें