प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ थाना क्षेत्र के धोबा पंचायत स्थित एक गांव में नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई अपहृत लड़की की मां द्वारा 8 दिसंबर 2024 को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गयी. शिकायत में रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुनसिया निवासी अभिषेक मडैया (पिता छोटू मडैया) पर नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप लगाया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2)/96 और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कांड संख्या 117/24 दर्ज कर जांच शुरू की. थाना प्रभारी शशिकांत साहू ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नाबालिग लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है. वहीं, बरामद नाबालिग लड़की को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा, ताकि आगे की आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है