अबतक 19600 लोगों को ही लग सका टीका
Jamshedpur News :
जिला यक्ष्मा विभाग की ओर से जिले में बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी. अभी तक पूरे जिले में 19600 लोगों को ही इसका टीका दिया जा चुका है. अपेक्षा के अनुसार लोग टीका लेने नहीं पहुंच रहे हैं. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. ओमप्रकाश केसरी ने कहा कि टीकाकरण को लेकर शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग उत्साह नहीं दिखा रहे हैं. इसको लेकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाने के साथ ही जुस्को कमांड एरिया में बीसीजी (बैसिल कैलमेट-गुएरिन) टीकाकरण के लिए छह सेंटर बनाये गये हैं. इनमें एक एएनएम व दो सहिया रहेंगी. सेंटर में सप्ताह में दो दिन मंगलवार व बुधवार को लोगों को टीबी का टीका दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर पूरे जिले में प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों के बीच जागरुकता फैलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के छह श्रेणियों के व्यक्तियों को टीका लगाया जायेगा. इसमें जिन व्यक्तियों को पहले टीबी की बीमारी हुई हो, टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति, 60 साल और उससे अधिक के बुजुर्ग, कुपोषित व्यस्क, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति तथा मधुमेह के मरीजों को बीसीजी का टीका लगाया जायेगा. मधुमेह रोग से पीड़ित व्यक्ति जिनका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआइ) 18 से कम हो, वैसे व्यक्ति जिन्होंने विगत पांच वर्षों में टीबी का इलाज कराया हो तथा वर्तमान में स्वस्थ हो, उन्हें बीसीजी का टीका लगाया जायेगा.—————————————————————–यहां दिया जायेगा टीकाटीएमएच क्लीनिक, साकचीटीएमएच क्लीनिक, सोनारीजुस्को टीकाकरण सेंटर, कदमाटीएमएच क्लीनिक, बारीडीहटीएमएच क्लीनिक, साउथ पार्क बिष्टुपुरटीएमएच क्लीनिक, सिदगोड़ाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है