6-प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना के तहत सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. अस्पताल की पूर्व डीएस डॉ रेशमा रजा, डॉ सरबजीत निरंजन, डॉ अर्चना प्रसाद ने अस्पताल में जांच कराने के लिए आने वाली गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच कर आयरन, केल्शियम आदि की दवा दी गयी. विशेष शिविर में चिकित्सकों ने कुल 51 गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच की. इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार, अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार, जयप्रकाश मंडल, मो आदिल इमाम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय मौजूद थे. ——— बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर शिविर आयोजित 7- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा बिजली से संबंधित समस्याओं में शामिल बिजली विपत्र की समस्या, स्मार्ट मीटर से संबंधित समस्या, कृषि में बिजली का उपभोग में उपभोक्ताओं की समस्या सहित अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर विभाग की पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार शिविर का आयोजन किया गया. कनीय अभियंता पीएसएस कुर्साकांटा अरविंद कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पूर्व निर्धारित तिथि 09 दिसंबर से 14 दिसंबर 2024 तक किया जायेगा. जिसमें पहले दिन सोमवार को ग्राम पंचायत कुआड़ी में शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया. कनीय अभियंता ने बताया कि 10 दिसंबर को कुर्साकांटा व कमलदाहा में तो 11 दिसंबर को लैलोखर, पहुंसी व डुमरिया में तो 12 दिसंबर को ग्राम पंचायत हरिरा, शंकरपुर व लक्ष्मीपुर तो 13 दिसंबर को ग्राम पंचायत सौरगांव व रहटमीना तो वहीं 14 दिसंबर 2024 को सिकटीया में शिविर का आयोजन कर बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है