एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग, दर्ज मामले की हुई समीक्षा
प्रतिनिधि, खूंटीएसपी कार्यालय में सोमवार को एसपी अमन कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग की गयी. एसपी ने जिला पुलिस के सभी सेक्शन के कार्य और सभी थानों की समीक्षा की. उन्होंने लंबित कांडों को जल्द से जल्द समाप्त करने का निर्देश दिया. कहा कि अब जिले में दर्ज हो रहे कांड से अधिक कांडों का निष्पादन हो रहा है. इससे लगातार जिले में कांडों की संख्या कम होती जा रही है. एसपी ने बचे हुए कांड का एक-एक कर समीक्षा की और जल्द निष्पादित करने के लिए निर्देश दिया. इस अवसर पर उन्होंने पीएलएफआई के सक्रियता को महत्वपूर्ण बताया. कहा कि पिछले कुछ समय में पीएलएफआई सक्रिय हुआ है और लोगों को धमकी दी गयी है. एसपी ने पीएलएफआई पर नकेल कसने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को विशेष टास्क दिया. वहीं पीएलएफआई की ओर से हाल में की गयी घटनाओं की समीक्षा की. बैठक में एसपी ने अफीम की खेती को रोकने को लेकर विशेष निर्देश दिया. कहा कि कई जगह अफीम के छोटे-छोटे पौधे आ गये हैं. इस महीने से अफीम की फसल के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. एसपी ने अफीम की खेती को रोकने के लिए सूचना संकलित करने का निर्देश दिया. बैठक में जिले के पुलिस पदाधिकारियों को मैप ड्रग एप के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया. एप के माध्यम से पुलिस सैटेलाइट इमेज से अफीम की खेती की पहचान करेगी और उसके खिलाफ अभियान चलायेगी. इस अवसर पर चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को एसपी ने प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया. बैठक में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी और सेक्शन प्रभारी उपस्थित थे.
पीएलएफआई के उग्रवादियों की संपत्ति होगी सीज
क्राइम मीटिंग में एसपी अमन कुमार ने पीएलएफआई के पुराने कैडरों का सत्यापन करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि पीएलएफआई के उग्रवादियों के चल अचल संपत्तियों को चिन्हित किया जा रहा है. कुछ पीएलएफआई उग्रवादियों के संपत्तियों को सीज की जायेगी. बैठक में इसकी भी समीक्षा की गयी. बैठक में एसपी ने डायल 112, सड़क सुरक्षा और सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किये गये कार्य की भी समीक्षा की. वहीं, नो योर एनीमी अभियान के बारे में बताया गया. एसपी ने थाना प्रभारियों को माओवादी और पीएलएफआई कैडर, उनके हथियार, काम और किस क्षेत्र में कौन उग्रवादी की पहुंच है आदि के संबंध में जवानों को ब्रीफ करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है