प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख बसंती टुडू की अध्यक्षता में बीज वितरण को लेकर बैठक हुई. इसमें सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल, बीएओ अक्षय कुमार साह, बीटीएम मिथिलेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. इस अवसर पर बीज वितरण से जुड़े कई फ़ैसले लिए गये और किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बीएओ अक्षय कुमार ने कहा कि, किसानों को बीज समय पर उपलब्ध कराना सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. किसानों को मक्का, सरसों, मसूर, गेहूं, मूंग जैसे बीज उपलब्ध कराये जाते हैं. जानकारी दी कि गेंहू 1720 किलोग्राम, मसूर 620 किलो, सरसों 300 किलो, मक्का 448 किलो, चना 811 किलोग्राम प्राप्त हुआ है. कृषक मित्रों को अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को उन्नत व आधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए प्रेरित करने की बात कही, ताकि किसान कम लागत में अधिक उपज प्राप्त कर सके. इस बैठक में बैठक में कृषक मित्र अशोक कुमार, प्रदीप मंडल, रामजीवन मांझी, शेखर प्रसाद, दिलीप साह, रामनाथ सिंह, किसान रामलाल राय, नवीन राव सहित अन्य मौजूद थे. ——-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है