अपराधी चाहे देश के किसी कोने में हो सहरसा पुलिस उसे ढूंढ कर दिलायेगी सजा : एसपी अपराधियों के पास से तीन कट्टा, एक 18 इंच का कट्टा, एक देसी पिस्तौल, 11 कारतूस व तीन मोबाइल बरामद सहरसा . जिले के अपराधी चाहे देश के किसी कोने में हो, सहरसा पुलिस उन्हें ढूंढकर सजा दिलाने का काम करेगी. उक्त बातें सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने कही. उन्होंने कहा कि जिले के चार 50 हजार के इनामी अपराधी को देश के विभिन्न भागों से गिरफ्तार कर लिया है. यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है. इस टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले के कुख्यात व फरार वांछित अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिला असूचना इकाई व सदर थाना द्वारा संयुक्त छापेमारी करते हुए जिले के तीन 50-50 हजार के इनामी फरार, वांछित, कुख्यात अपराधी गुड्डू कुमार को हरियाणा के गुरुग्राम जिला से गिरफ्तार किया गया है. वहीं मन्नू कुमार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा जिले से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही त्रिपाल राम उर्फ राम कृपाल को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही जिले के सलखुआ प्रखंड में चिरैया थाना व एसटीएफ द्वारा संयुक्त छापेमारी करते हुए अंतर जिला 50 हजार का इनामी फरार वांछित अपराधी दीपक यादव को उसके दो सहयोगी सुभाष यादव व मनोज सादा के साथ बेलाही स्थित बजरंगबली मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि ये सभी इनामी अपराधी एक दिन ही गिरफ्तार हुए हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम जिले से गिरफ्तार गुड्डू कुमार सौरबाजार थाना क्षेत्र के धमसैना वार्ड छह निवासी सुलेन यादव का पुत्र है. इसके ऊपर सौरबाजार थाना में दो मामला दर्ज है. जबकि सदर थाना में एक मामला दर्ज है. वहीं 50 हजार का इनामी मनु कुमार जिसे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. सौरबाजार थाना क्षेत्र के धमसैनी वार्ड छह निवासी सुरेश यादव का पुत्र है. इसके ऊपर सदर थाना में दो व सौबाजार थाना में दो अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज है. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला से गिरफ्तार त्रिपाल राम उर्फ राम कृपाल सौरबाजार थाना क्षेत्र के धमसैनी वार्ड 40 निवासी प्रशांत राम का पुत्र है. इसके ऊपर सदर थाना में तीन व सिमरी बख्तियारपुर में एक मामला दर्ज है. वहीं फरार वांछित कुख्यात अपराधी 50 हजार का इनाम जिले के कनरिया थान क्षेत्र के सुखासन निवासी पारो यादव उर्फ परमानंद यादव का पुत्र है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दीपक यादव के साथ दो अपराधी कनरिया थाना के सुखासन वार्ड नौ निवासी विद्यानंद यादव के पुत्र सुभाष यादव व दरभंगा जिले के तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के गोलमा निवासी राजदीप सादा का पुत्र मनोज सादा है. गिरफ्तार दीपक यादव पर सिमरी बख्तियारपुर के कनेरिया थान में एक आर्म्स एक्ट, कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र में दो मामला, सलखुआ थाना में एक मामला दर्ज है. वहीं गिरफ्तार अपराधी सुभाष यादव पर महिषी थाना एवं कुशेश्वर स्थान थाना में दो मामला दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी मनोज सादा पर कुशेश्वरस्थान दरभंगा में विभिन्न धाराओं में एक मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि इन अपराधकर्मियों के पास से तीन कट्टा, एक 18 इंच का कट्टा, एक देसी पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया है. इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर मुकेश कुमार ठाकुर, पुलिस निरीक्षक सिमरी बख्तियारपुर मो सुजाउद्दीन, थानाध्यक्ष चिरैया पुअनि कर्मवीर सिंह, बिहार पटना एसटीएफ की टीम, चिरैया थाना पुअनि कुंदन कुमार सहनी सहित चिड़िया थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे. वहीं उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से 50 हजार के इनामी तीन अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस उपाध्यक्ष साइबर थाना व जिला असूचना इकाई के अजीत कुमार, जिला असूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी सहित सदर थाना के पुअनि मनीष कुमार का आम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है