14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें 7 दिनों का मौसम

Aaj Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके कारण जिसकी वजह से 10 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश की संभावना है. वहीं उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड तो दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश का अलर्ट. मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. पहाड़ों में बर्फबारी शुरू हो गई है. मैदानी इलाकों में ठंड से लोग कांप रहे हैं. IMD का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम के तेवर और तल्ख होंगे. रविवार को दिल्ली-एनसीआर में इस सीजन की पहली बारिश हुई. जिसके बाद न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री पर आ गया. ठंड के साथ कई राज्यों में घना कोहरा भी जमने लगा है. एक नजर डालते हैं आज कैसा रहेगा देश भर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में और गिरेगा पारा

पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है. इसके कारण मैदानी इलाकों में तापमान और गिरने की संभावना है. दिल्ली में रविवार को बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ गयी थी. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने दो दिनों में दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. ठंड के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे का भी प्रकोप रहेगा. ठंड बढ़ने के साथ घना धुंध भी छाने लगेगा.

यूपी में कड़ाके की ठंड

उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है. रविवार को राज्य के कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे ठंड और बढ़ गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कई जिलों में आज भी बारिश हो सकती है. 8 दिसंबर को जम्मू कश्मीर में नये पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री के साथ ही यूपी में भी मौसम में बदलाव हो गया है. आने वाले दिनों में मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं.मौसम विभाग का अनुमान है कि एक दो दिनों में प्रदेश में ठंड और बढ़ सकता है. हिमालय की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण कई जिलों में शीतलहर चल सकती है. वहीं पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण सर्दी बढ़ेगी. तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है.

राजस्थान में शीतलहर का पूर्वानुमान

राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने कहा है कि हिमालय की ओर से आने वाली सर्द हवाओं के कारण राजस्थान में तापमान गिर गया है. कंपकंपी वाली ठंड बढ़ रही है. सबसे ज्यादा गिरावट बीकानेर और श्रीगंगानगर में दर्ज की गई है. यहां तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक दो दिनों में प्रदेश में शीतलहर चल सकती है. कनकनी वाली ठंड बढ़ेगी.

जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी जोरदार सर्दी पड़ रही है. पूरे राज्य में बर्फबारी जारी है. वहीं दोनों राज्यों के कई इलाकों में शीतलहर चल रही है. आईएमडी का अनुमान है कि आज यानी मंगलवार को मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. 10 दिसंबर के बाद से मौसम ठंड में और इजाफा हो सकता है.

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्सों में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बन गया है. यह प्रणाली पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगी. आज यह और मजबूत होकर लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो जाएगी. इस मौसमी तंत्र के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है. इसका सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु में दिखाई देगा. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी बारिश की संभावना है.

10 दिसंबर- मौसम विभाग के अनुसार 10 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने का अनुमान है.
11 दिसंबर – मौसम विभाग के अनुसार 11 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है.
12 दिसंबर – तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की संभावना है. कोस्टल आंध्र प्रदेश में भी बारिश हो सकती है.
13 दिसंबर- तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है. केरल और माहे में भी बारिश की संभावना है.
14 दिसंबर- केरल और माहे में जोरदार बारिश की संभावना है.
15 से 17 दिसंबर से एक नई मौसम प्रणाली के सक्रिय होने की संभावना है. हालांकि उसकी तीव्रता थोड़ी कम रह सकती है.

Also Read: UP Weather: यूपी में अब कड़ाके की सर्दी, घने कोहरे के साथ बारिश का अलर्ट, जानिए अगले सात दिनों का मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें