22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा व कुमारखंड के प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक से पूछा स्पष्टीकरण

तिनिधि, मधेपुरा जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान आपूर्ति/ राज्य खाद्य निगम/ सहकारिता/ मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की. डीएम ने बैठक

तिनिधि, मधेपुरा जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान आपूर्ति/ राज्य खाद्य निगम/ सहकारिता/ मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की. डीएम ने बैठक में एक से 30 प्रतिशत मात्र खाद्यान्न वितरण करने वाले सबसे ज्यादा डीलरों की संख्या कुमारखंड व मधेपुरा में पाये जाने व इनके खिलाफ अपेक्षित कार्रवाई नहीं करने के निमित प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक, कुमारखंड-मधेपुरा से स्पष्टीकरण पूछने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली विक्रेता की नई नियुक्ति के लिए कोटिवार आरक्षण रोस्टर मधेपुरा अनुमंडल से अप्राप्त रहने के फलस्वरूप अनुमंडल पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर वांछित रोस्टर उपलब्ध कराने को कहा. इस दौरान प्रवासी श्रमिकों का सत्यापनोपरांत वैसे प्रवासी श्रमिक जिनका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है, उन प्रवासी श्रमिक का नियमानुसार राशन कार्ड निर्गत करने किया जाय. वहीं लाभुकों को उचित मात्रा में ससमय गुणवतापूर्ण खाद्यान्न मुहैया कराने, खाद्यान्न वितरण प्रतिशत में अपेक्षित प्रगति लाने व लंबित राशन कार्ड आवेदनों को समय सीमा में निष्पादित करने, लंबित आधार सीडिंग, शत-प्रतिशत लाभुकों का ई केवाइसी कार्यों का विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने, डिसेबल राशन कार्ड को नियमानुसार रद्द करने करने, नियमित रूप से पीडीएस दुकान/टीपीडीएस गोदाम /सीएमआर गोदाम का निर्धारित रोस्टर अनुरूप निरीक्षण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. खाद्यान्न का ससमय उटाव व वितरण करने के लिए जिला प्रबंधक को निर्देश दिया. धान खरीदारी (वर्ष -2024-25), में निबंधित किसानों धान खरीदारी में प्रगति लाने व किसानों से खरीदारी किये गये धान का भुगतान ससमय करने का निदेश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया. सीएमआर विभागीय मापदंड के अनुरूप गुणवतापूर्ण चावल मिलरों से प्राप्त करने के लिए गुणवत्ता नियंत्रक (क्यूसी) को प्राप्त करने, का निदेश को दिया गया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण, मधेपुरा व उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम मुकेश कुमार विश्वकर्मा, जिला सहकारिता पदाधिकारी शिवशंकर कुमार, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें