15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सही मात्रा में राशन बांटने का दिया निर्देश

कर्रा में चल रही योजनाओं का बीडीओ ने की समीक्षा प्रतिनिधि, खूंटी कर्रा प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ स्मिता नगेशिया ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने मनरेगा, अबुआ

कर्रा में चल रही योजनाओं का बीडीओ ने की समीक्षा प्रतिनिधि, खूंटी कर्रा प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ स्मिता नगेशिया ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने मनरेगा, अबुआ आवास योजना, 15वें वित्त आयोग, स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, श्रम, पेयजल, कल्याण, पशुपालन, वन विभाग समेत अन्य विभागों की बिंदुवार जानकारी ली. बीडीओ ने प्रत्येक योजना की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया और योजनाओं के समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्यान्वयन का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में उन्होंने वन विभाग के तहत ग्राम वन समिति को सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया. जंगली हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए ग्रामीणों के आवास आदि को लेकर मुआवजा हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा. हाथियों से सावधानी बरतने को लेकर ग्राम वन समिति को दिए गए राशि से ग्रामीणों को टॉर्च, लाइट आदि जरूरी सामग्री बांटना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. आपूर्ति विभाग के तहत प्रति माह राशन कार्ड धारियों को निर्धारित मात्रा में राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा. कर्रा प्रखंड से बाहर कार्य करने के लिए जाने वाले मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश श्रम पदाधिकारी को दिया. बीडीओ कर्रा में एएनसी रजिस्ट्रेशन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए कहा. वहीं अंडर वेट बेबी एवं कुपोषित बच्चों को एमटीसी केंद्र में दाखिल करने और इलाज करने का निर्देश दी. शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान बीडीओ ने पांच दिनों के अंदर शत प्रतिशत बच्चों को पोशाक की राशि खाते में उपलब्ध करने के लिए कहा. मौके पर सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें