14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने निकाली रैली, श्रमदान कर की गंगा व घाट की साफ-सफाई

गंगा नदी की स्वच्छता, सफाई व महिला सशक्तीकरण को लेकर चलाया गया अभियान गंगा को निर्मल और स्वच्छ रखने का दिया गया संदेश

राजमहल. गंगा नदी की स्वच्छता, सफाई व महिला सशक्तीकरण को लेकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी), जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया विशिष्ट अभियान बुमेन तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. 2 नवंबर से यात्रा कर 8 दिसंबर को झारखंड के साहिबगंज के राजमहल में बीएसएफ के सदस्य अधिकारी राजमहल घाट पर पहुंचे. इसको लेकर जिला प्रशासन जिला गंगा समिति और राजमहल के प्रशासक द्वारा गंगा आरती एवं उनका स्वागत किया गया. साथ ही आज 9 दिसंबर को राजमहल के घाट पर स्वच्छता अभियान श्रमदान किया गया एवं जेके हाई स्कूल राजमहल से बड़ी संख्या में छात्र की रैली निकाली गयी. इसका एक ही संदेश था कि स्वच्छ एवं निर्मल गंगा व सशक्त महिला समृद्ध राष्ट्र बने. 2047 विकसित भारत बने उसके लिए गंगा को स्वच्छ एवं अविरल निर्मल रखना महिलाओं को सम्मान के साथ समान अवसर और उनकी आधी भागीदारी सुनिश्चित हो. राफ्टिंग के माध्यम से 20 सदस्यीय महिला टीम महिला सशक्तिकरण की उदाहरण है, जो महिलाओं 2525 किलोमीटर की दूरी तय कर राजमहल पहुंची है. इसके बाद गंगासागर में कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. लगभग 53 दिनों के कठिन गंगा यात्रा से पूरे राष्ट्र को संदेश देता है कि हम गंगा मां को स्वच्छ रखें तथा उसमें कूड़ा ना डालें. कार्यक्रम में बीएसएफ की ओर से एसडीएम कपिल कुमार, नगर पंचायत प्रशासक स्मिता किरण, राज्यस्तरीय नोडल पदाधिकारी अंजना भारती, डॉ रंजीत कुमार सिंह, अमित कुमार मिश्रा को बीएसएफ का कैप पहना कर सम्मानित किया गया. साथ ही डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बीएसएफ के सभी अधिकारी एवं महिला बटालियन का आभार प्रकट किया. बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनोज सुंदरियाल, डिप्टी कमांडेंट राजीव अली, एसी विकास, सब इंस्पेक्टर मीणा और प्रियंका, एसडीएम राजमहल कपिल कुमार, डॉ रणजीत कुमार सिंह, अंजना भारती, अमित मिश्रा व छात्र-छात्राओं युवा के साथ स्थानीय लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें