23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम ने बदला मिजाज, ठंड से जनजीवन प्रभावित

नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र में रविवार की देर रात्रि से हो रही झमाझम बारिश से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला.

नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र में रविवार की देर रात्रि से हो रही झमाझम बारिश से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. सोमवार को दिनभर रुक-रुक कर बूंदा-बूंदी बारिश होती रही. बारिश के कारण ठंड में इजाफा हुआ. तापमान में गिरावट आने के कारण जनजीवन भी प्रभावित हुआ. सोमवार को सड़कों पर वीरानी छाई रही. हाइवे पर इक्का-दुक्का वाहन ही देखने को मिले. वहीं बारिश के कारण किसानों के फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. किसानों ने कहा कि अभी धान कटाई का समय चल रहा है. पूरा फसल खेत खलियान में ही है. अचानक बारिश के कारण इस पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. सब्जी के फसलों को भी काफी नुकसान होगा. वहीं ठंड बढ़ने के कारण लोग गर्म कपड़े पहन कर बाहर निकलते दिखाई दिए. लोगों ने प्रशासन से चौक-चौराहें पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने की मांग की है. फहतेहपुर में कड़ाके की ठंड से घरों में दुबके लोग फतेहपुर. प्रखंड में रविवार की रात से रुक-रुक कर हो रही बेमौसम बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. अचानक बढ़ी ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. बारिश व ठंड का असर बाजारों में ही नहीं बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ा है. इस ठिठुरन भरी ठंड के कारण छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आवागमन में भी राहगीरों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. सड़कें वीरान पड़ी है. एक्का-दुक्का वाहन को छोड़कर सन्नाटा सा छा गया है. अचानक चल रही शीतलहर ने बच्चे बूढ़े जवान सभी को प्रभावित कर दिया है. इतना ही नहीं घास-फूस खाकर जीवन बिताने वाले जीव-जंतुओं पर भी शीतलहर और पानी की बूंदें असरदार साबित हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार अचानक ठंड बढ़ जाती है, लेकिन ठंड से बचाव का कोई साधन नहीं होता. जिला प्रशासन को वक्त के पहले ही ठंड से बचाव के लिए अलाव और कंबल वितरण की व्यवस्था करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें