पिपरा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 195 गर्भवती महिलाओं की चिकित्सीय जांच की गयी. इसके अंतर्गत परिवार नियोजन परामर्श, एएनसी, बीपी, लैब जांच, दवा वितरण आदि की सुविधा भी दी जाती है. इस अभियान की देखरेख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा किया गया. इस अवसर पर डॉ अजय कुमार, डॉ प्रियंका गुंजन, डॉ अकरम, डॉ बादल कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक ओमप्रकाश, एएनएम गंगोत्री कुमारी, सिंकू कुमारी, बंटी कुमारी, गूंजा कुमारी, मंजुलता कुमारी, पूजा कुमारी, अलका कुमारी, नीतू कुमारी, एलटी रत्नेश कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी व आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है