किशनगंज. डॉ कलाम एग्रीकल्चर कॉलेज में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मुद्दों पर राहत संस्था की सचिव डॉक्टर फरजाना बेगम ने जानकारी दी और कानून के बारे में भी बताया. इस मौके पर प्राचार्य के सत्य नारायण ने भी संबोधित किया और बच्चियों और बच्चों को अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए जागरूक किया. डॉक्टर संजय शाह ने सभी को जानकारी दी. कार्यस्थल पर हो रहे यौन उत्पीड़न पर जागरूकता बढ़ाने की बात कही. डॉक्टर सोजोई. बिलाल बरुआ ने कॉलेज में रैगिंग के मुद्दे पर जानकारी दी कि कोई भी किसी के साथ रैगिंग न करें. डॉक्टर रेशमी कुमारी ने भी महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर पूरी तरह से जोर डाला. इस मौके पर यास्मिन परवीन मालामिका सिन्हा के अलावे सैकड़ों छात्र छात्राएं भी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है