कोचाधामन. सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के तहत कोचाधामन प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित की गयी. अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा पखवाड़ा के तहत जेंडर आधारित हिंसा पर जागरूकता रैली निकाली गयी. प्रखंड परिसर से प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कोचाधामन और जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. जिसमे लैंगिक हिंसा, दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि पर नारा लगाया गया और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. रैली प्रखंड परिसर से निकल कर मुख्य मार्ग पर गयी. महिलाओं और आंगनवाड़ी सेविकाओं को महिला हिंसा, 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, पोश, बाल विवाह, पीसीपीएनडीटी अधिनियम और महिला एवं बाल विकास निगम की योजनाओं पर जागरूक किया गया. रैली में जिला परियोजना प्रबंधक, डिस्ट्रिक्ट हब से जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ,वित्तीय साक्षरता विशेषज, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यंवेक्षिका, सेविका, प्रखंड से कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है